यात्री किराए में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे ट्रांसपोर्टर

Thursday, Jan 07, 2021 - 05:03 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : यात्री किराए में बढ़ोतरी करने सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टरों की बुधवार को हड़ताल रही। हड़ताल के चलते यात्री वाहनों से लेकर अन्य व्यवसायिक वाहन भी सडक़ों पर नहीं दौड़ पाए। इस हड़ताल में ट्रक, बसों, आटो, टैक्सी, मैटाडोर आदि की सेवाएं पूरी तरह से बंद रही। इससे पहले भी कोविड 19 महामारी के दौर में ट्रांसपोर्टर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके हैं। ट्रांसपोर्टरों ने अब सीधे चेतावनी दी है कि अगर यात्री किराए में बढ़ोतरी नहीं की जाती, टोकन टैक्स कम नहीं किया जाता, अड्डा फीस से मुक्ति सहित अन्य मांगों पर गौर न किया गया तो आंदोलन को और गति दी जाएगी। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

अधिकतर लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए पैदल ही निकलते नजर आए। बस अड्डे पर ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि दो साल पहले डीजल के दाम पच्चास रुपये के आसपास थे। वर्ष 2018 में किराया बढ़ाया गया। जबकि महंगाई भी बढ़ी है। लोहा, टायरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। लाकडाउन की शुरूआत में डीजल 60 रुपये के आसपास था जबकि अब 75 रुपये प्रति लीटर है। उन्होंनेे कहा कि कोविड 19 महामारी के दौरान सरकार ने किराया बढ़ाया था। परंतु वे भी वापिस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि वे यही मांग करते हैं कि सरकार किराये में बढ़ोतरी करने सहित अन्य मांगों पर गौर करे नहीं तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। 
 

Monika Jamwal

Advertising