12 जून को जम्मू में थम सकते हैं गाडिय़ों के चक्के, ट्रांसपोर्टर करेंगे हड़ताल

Saturday, Jun 08, 2019 - 12:53 PM (IST)

जम्मू : रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस द्वारा सभी तरह की गाडिय़ों को फिटनेस सर्टिफिकेट देने से मना करने और मालिकों को गाडिय़ों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस तथा पैनिक बटन स्थापित करने के निर्देश देने के खिलाफ ट्रांसपोर्टर मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं। ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 12 जून को चक्का जाम किया जाएगा। इस संदर्भ में बस, ट्रक, टैंकर, मिनी बस, सूमो और टैक्सी यूनियन के प्रधानों की बैठक  बुलाई गई  है।


एसोसिएशन के प्रधान टी एस वजीर ने कहा कि सर्वसम्मति से ही हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को सरकार द्वारा दिये निर्देशों को पूरा करने के लिए समय चाहिये और वो समय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो सरकार के कड़े रवैये की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले निर्देश दिये गये थे कि स्पीड गवर्नरस और सेक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर लगाने को कहा गया था और अब यह नया आर्डर पास कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे जम्मू कश्मीर में हड़ताल की जाएगी अगर उनकी समस्याओं को हल नहीं किया गया।
 

Monika Jamwal

Advertising