भारत में सबसे शांतिपूर्ण राज्य है तमिलनाडु: पलानीसामी

Monday, Feb 19, 2018 - 02:33 AM (IST)

कोयंबटूर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडाप्पडी के पलानीसामी ने आज केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन पर निशाना साधते हुए उनकी कथित टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि तमिलनाडु देश का सर्वाधिक शांतिपूर्ण राज्य है। राधाकृष्णन ने कथित तौर पर कहा था कि तमिलनाडु आतंकवाद के लिये प्रशिक्षण शिविर बनता जा रहा है। 

पलानीसामी ने रविवार रात शहर के हवाईअड्डे पर मीडिया से कहा, ‘‘यह सरासर झूठ है। मौजूदा स्थिति में तमिलनाडु भारत में सबसे शांत राज्य है और यहां कानून व्यवस्था भी बहुत अच्छी है।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा-नीत सरकार और राज्य में अन्नाद्रमुक-नीत सरकार दोनों जनता की सेवा और उनके लाभ के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की विचारधारा पूरी तरह अलग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर पलानीसामी से हाथ मिलाने की उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम की टिप्पणी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में मैं नहीं जानता।’’ 

Advertising