कपड़े उतारकर तमिलनाडु के किसानों ने पीएम आवास के पास किया विरोध प्रदर्शन

Monday, Apr 10, 2017 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्लीः तमिलनाडु के किसानों ने सूखा राहत कोष की मांग को लेकर साउथ ब्लॉक के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों ने नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाया लेकिन वे नहीं माने और बिना कपड़ों के ही कड़ी धूप में सड़क पर कभी लेट कर तो कभी जोर-जोर से चिल्ला कर अपनी मांगों को रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात न हो पाने से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन के रूप में पीएम आवास के पास कपड़े उतारकर दौड़ भी लगाई।

किसानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली के डीसीपी उन्हें प्रधानमंत्री ऑफिस ले गए थे और वादा किया था कि पीएम उनसे मुलाकात करेंगे। हालांकि किसान पीएमओ पहुंचे तो उनसे कहा गया कि वो अपनी पेटिशन एक अधिकारी के देकर यहां से चले जाएं। बता दें कि किसान केंद्र से सूखा राहत पैकेज और कृषि ऋण माफी की मांग कर रहे हैं, इसके अलावा राज्य में पानी की किल्लत को दूर करने के ठोस उपाय किए जाएं।तमिलनाडु के किसानों का धरना-प्रदर्शन काफी दिनों से जारी है, वे दिल्ली जंतर-मंतर पर कई दिनों से जुटे हुए हैं।

Advertising