अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में एक पत्रकार सहित तीन गिरफ्तार

Thursday, Jan 09, 2020 - 06:07 PM (IST)

कोयंबटूर: तमिल टीवी चैनल के एक रिपोर्टर सहित तीन लोगों को महिलाओं के कपड़े बदलने के वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस वीडियो में महिलाएं पेट्रोल पम्प पर कपड़े बदलकर यूनिफॉर्म पहनती नजर आ रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य दो व्यक्ति पेट्रोल पम्प पर ही काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से एक ने ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन रख महिला सहकर्मियों के कपड़े बदलने के वीडियो बनाए थे। पुलिस ने कहा कि इन महिलाओं में एक गिरफ्तार किए दो लोगों में से एक की पत्नी भी है। 

शिकायत के आधार पर तीनों को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि महिला ने ड्रेसिंग रूम में फोन देख अपने पति को इसकी जानकारी दी थी, जिसने वीडियो डिलीट कर फोन तोड़ दिया। लेकिन वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि इन दोनों में से एक ने वीडियो को फोन से किसी तरह फिर हासिल किया और उसे रिपोर्टर के साथा साझा किया जिसने कथित तौर पर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि एआईडीडब्ल्यूए के सदस्यों सहित अन्य की शिकायतों के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

Anil dev

Advertising