तमिलनाडु में महज एक बच्चे के लिए खोला गया 76 साल पुराना स्कूल

Wednesday, Jun 26, 2019 - 10:45 AM (IST)

कोयंबटूर: कई साल से बंद पड़ा 76 साल पुराना तमिलनाडु का एक प्राथमिक स्कूल सिर्फ  एक बच्चे के लिए खोला गया है। वलपराई के चिन्नाकल्लार का यह स्कूल राज्य के आदि द्रविड़ार और आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा चलाया जाता है। 

चाय के बागान में काम करने वाली राजेश्वरी अपने 6 साल के बेटे शिवा को स्कूल में दाखिला दिलाना चाहती थी लेकिन उनके पास का स्कूल बंद था। उन्होंने स्कूल को दोबारा खोलकर अपने बेटे को दाखिला देने का आवेदन अधिकारियों को दिया। उन्हें उस वक्त बेहद खुशी और हैरानी हुई जब अधिकारियों ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया।

Anil dev

Advertising