तमिलनाडु: बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को बचाने के लिए चौथे दिन भी रेस्क्यू जारी

Monday, Oct 28, 2019 - 01:17 PM (IST)

तिरुचिरापल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के नादुकट्टुपट्टी गांव में बोरवेल में फंसे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए चौथे दिन भी रेस्क्यू जारी है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल की जमीन को ड्रिल किया जा रहा है। इस बचाव अभियान पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम नजर बनाए हुए हैं। बच्चे को बोरवेल में गिरे हुए 50 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बोरवेल में फंसे बी सुजीत विलसन को बचाने का अंतिम प्रयास देर रात शुरू कर दिया गया।

 

बच्चे के 100 फुट से अधिक की गहराई में फिसल जाने के कारण बचाव अभियान में देरी हो रही है। राज्य भर में बच्चे के स्वास्थ्य के लिए दुआएं की जा रही हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर व्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान की देखरेख कर रहे है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम 5:30 बजे सुजीत अपने घर से सटे मक्का के खेत में खेलते हुए गलती से खुले बोरवेल में गिर गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तमिलनाडु दमकल विभाग की सहायता से अभियान शुरु किया तो उस समय बच्चा 30 फीट की गहराई पर फंस था लेकिन धीरे-धीरे खिसरते हुए वह 100 फीट तक पहुंच गया।

Seema Sharma

Advertising