कोरोना को मात देकर लौटे तमिलनाडु के मंत्री, कार्यकर्त्ताओं ने फोड़े पटाखे...उड़ाईं सोशल डिस्टेंसिंग

Friday, Jul 31, 2020 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली, महाराष्ट्र के बाद अब तमिलनाडु में भी कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों से बेपरवाह तमिलनाडु सरकार के ही मंत्री नियमों को ताक में रख रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी खूब उड़ाई जा रही हैं। तमिलनाडु सरकार के मंत्री सेल्लुर राजू कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था। सेल्लुर राजू गुरुवार को कोरोना से ठीक होकर घर लौटे तो पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

 

AIADMK कार्यकर्त्ताओं ने मंत्री के स्वागत के लिए सोशल डिस्टेसिंग नियमों की धज्जियां भी उड़ाई। दरअसल सेल्लुर राजू के स्वागत का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सेल्लुर राजू के स्वागत में कार्यकर्त्ता पटाखे फोड़ रहे हैं, इतना ही नहीं बड़ी मात्रा में लोग वहां जुटे हुए थे। मंत्री जी कार में बैठे हुए हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिख रहे हैं जबकि कार्यकर्त्ताओं में होड़ लगी है उनके देखने और अभिवादन करने की। बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख के पार चली गई है और 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की है।

Seema Sharma

Advertising