तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 738 हुई

Wednesday, Apr 08, 2020 - 10:08 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 738 तक पहुंच गई। राज्य की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि कुल 738 मामलों में 679 मामले तबलीगी जमात के एक ही सोर्स से जुड़े हुए हैं। बुधवार को जो 48 मामले सामने आए उसमें भी 42 लोग तबीलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। 

राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सामने आए 48 मामलों में 42 वे लोग हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर आए थे। स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से मंगलवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति की वेल्लोर में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में आया था।

 बीला राजेश ने बताया कि 48 नए मामलों में 42 एक स्रोत के संपर्क में आए थे और इनमें एक मलेशियाई नागरिक शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण को तीसरे चरण में प्रवेश करने से रोकना है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस दिशा में काम कर रहे हैं।

shukdev

Advertising