महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा के लिए तमिलनाडु सरकार ने अम्मा गश्ती वाहनों को उतारा

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 08:31 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को 40 अम्मा गश्ती वाहनों को सड़कों पर उतारा। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने इस सेवा का औपचारिक शुभारंभ करते हुए सचिवालय से सात ‘अम्मा गश्ती वाहनों' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इन वाहनों को 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इन वाहनों को महिला पुलिस थानों द्वारा संचालित किया जाएगा जो स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, धार्मिक स्थलों, आईटी कंपनियों और समुद्र तट जैसी जगहों पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News