तमिलनाडुः डीएमके नेता एमके स्टालिन चुने गए विधायक दल के नेता, 7 मई को लेंगे सीएम पद की शपथ

Tuesday, May 04, 2021 - 09:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः द्रमुक के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन को मंगलवार को आम सहमति से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। वह सात मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। द्रमुक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, ‘‘पार्टी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन द्रमुक विधायक दल के नेता चुने गए।''

पार्टी ने कहा कि स्टालिन को विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव आम सहमति से पारित हो गया। स्टालिन को विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम' में बैठक हुई जिसमें 133 विधायकों ने हिस्सा लिया जिनमें द्रमुक के अलावा सहयोगी दलों के आठ विधायक शामिल थे।

इस बीच सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सात मई को होगा। स्टालिन पहले ही कह चुके हैं कि राज भवन में सादा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। द्रमुक प्रमुख के सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन जाकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने की संभावना है। 

Yaspal

Advertising