किसान ने फसल बेचकर रखे थे 50 हजार रुपए, चूहों ने कुतर दिए नोट

Wednesday, Oct 23, 2019 - 11:15 AM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में एक किसान द्वारा घर में रखे 50 हजार रुपए के नोटों को चूहों ने कुतर दिया। बताया जा रहा है कि किसान को ये पैसे अपनी फसल को बेचने के बाद मिले थे, जिन्हें उसने अपनी झोंपड़ी में रखा था। हाल ही में जब वह इन पैसों को किसी काम के लिए निकालने पहुंचा तो नोटों की ऐसी हालत देखकर उसके होश उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक वेलिंगाडू गांव के निवासी रंगराज ने बताया कि बैग में रखे 500 और 2000 रुपए के नोटों को चूहों ने कुतर दिया और जब वह बैंक के पास इन्हें बदलवाने के लिए पहुंचा तो बैंक ने नए नोट देने से इंकार कर दिया। रंगराज ने कहा कि नोटों के खराब हो जाने के कारण उनके परिवार पर अब आॢथक संकट आ गया है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले असम के तिनसुकिया जिले में खराब पड़े एक ए.टी.एम. में मौजूद कैश को चूहों ने कुतर दिया था। 

Anil dev

Advertising