तमिलनाडु परिवहन निगम की इमारत गिरी, सो रहे 8 लोगों की मौत

Friday, Oct 20, 2017 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली: दिवाली की अगली सुबह तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में बस डिपो के रेस्ट रूम की छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। 

मृतकों में डिपो में काम करने वाले कुछ कर्मचारी और ड्राइवर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस डिपो की इमारत लगभग 40 साल पुरानी थी।  मृतकों की पहचान मुनियप्‍पन, चंद्रशेखर, रामालिंगम, धनपाल, प्रभाकर, अनबरासन, मन्‍नीवन्‍ना और बालू के तौर पर हुई। ये सभी बस डिपो में सो रहे थे।

वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्‍वामी मृतकों के परिजनों को 7.5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 1.5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को मुआवजे के साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को राज्य परिवहन निगम में उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी देने का वादा किया है।

Advertising