''बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगाए हैं, सबूत नहीं दिए'', पहलवानों के आरोपों पर बोले तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 09:17 PM (IST)
नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोमवार को कहा कि भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने अपने दावे के समर्थन में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए हैं और शिकायत किए जाने के बाद कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाता है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई ने कहा कि "99.9 प्रतिशत" प्राथमिकी में तुरंत गिरफ्तारी नहीं की जाती है और यहां तक कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी आरोप पत्र दाखिल करते समय गिरफ्तारी करता है, प्राथमिकी (एफआईआर) के बाद नहीं।
अन्नामलाई ने यहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। महज आरोप लगाए गए हैं...सरकार ने एफआईआर दर्ज की है, कमेटी गठित की है और कहा है कि वह समयबद्ध जांच करेगी। लेकिन क्या उस जगह (जंतर मंतर) से हटे बिना गिरफ्तारी की मांग करना उचित है?” उन्होंने कहा कि अगर सबूत पेश किया जाता है, तो दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने के लिए बाध्य है।