5 रुपए में खाना, 5 रुपए में नाश्ता

Thursday, Jul 12, 2018 - 11:00 AM (IST)

विजयवाड़ा: तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में विजयवाड़ा में अन्ना कैंटीन शुरू की है। इस तरह की कैंटीन पूरे राज्य में खोली जाएंगी जिसके माध्यम से आंध्र सरकार गरीबों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मुहैया कराएगी। इसमें पांच रुपए में नाश्ता और पांच रुपए में भोजन मिलेगा। राज्य सरकार की योजना ऐसी ही कैंटीन पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से खोलने की है। फिलहाल राज्य में 60 स्थानों पर यह कैंटीन खोली गई हैं। 

चुनावी वादों को निभाते हुए उठाया गया यह कदम
राज्य में सत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी ने अपने चुनावी वादों को निभाते हुए यह कदम उठाया है। दूसरे चरण में कुल 110 नगर पालिकाओं में अन्ना कैंटीन खोली जाएगी। इस चरण में कुल 143 कैंटीन खोली जाएगी। कैंटीन में फूड कोट्स के अलावा इलेक्ट्रोनिक टोकन सिस्टम की सुविधा होगी।  कैंटीन के अंदर वाई-फाई सुविधा होगी। साथ ही आम लोगों से फीडबैक, शिकायत और सुझाव के लिए फीडबैक की भी व्यवस्था की गई है।

Anil dev

Advertising