फिर SC पहुंचा EVM विवाद, तमिल अभिनेता ने गड़बड़ी साबित करने की मांगी अनुमति

Thursday, Jun 27, 2019 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ का मामला एक बार फिर गरमा गया है। लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने वाले तमिल अभिनेता मंसूर अली खां ने इसे लेकर उच्चतम न्यायालय  का दरवाजा खटखटाया है। 

मंसूर अली खां ने वीरवार को उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर दावा किया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और वह इसे साबित करने की अनुमति चाहते हैं। अधिकांश तमिल फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले मंसूर अली खां ने नाम तमिलार काची के टिकट पर हाल ही में तमिलनाडु में डिंडीगुल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।

खां ने इस याचिका में कहा कि उन्हें विशेषज्ञों की मदद से निर्वाचन आयोग के समक्ष यह साबित करने का अवसर प्रदान किया जाये कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और वह इससे अछूती नहीं है। 

vasudha

Advertising