देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर के साथ बातचीत जारी: गडकरी

Thursday, May 17, 2018 - 10:33 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीरवार को कहा कि देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर के साथ बातचीत जारी है। सिंगापुर के संचार एवं सूचना मंत्री तथा व्यापार मामलों के प्रभारी मंत्री एस . ईश्वरन ने वीरवार को यहां गडकरी से मुलाकात की। 

मुलाकात के बाद गडकरी ने कहा , ‘‘ भारत ने सिंगापुर को क्रूज पर्यटन के विशाल अवसरों की पेशकश की। क्रूज पर्यटन विकसित करना दोनों देशों के लिए लाभदायक स्थित है।’’ उन्होंने कहा कि दोनों देश इस पर सहमत हुए और मुंबई , गोवा , कोच्चि , पुडुचेरी और चेन्नई समेत कई जगहों पर क्रूज पर्यटन विकसित करने पर बातचीत हुई।       

 

Pardeep

Advertising