सुषमा स्वराज ने कहा, H1B वीजा मुद्दे पर अमेरिका से चल रही बातचीत

Thursday, Jul 26, 2018 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में कहा कि भारतीय पेशेवरों को H1B वीजा के मुद्दे पर अमेरिकी प्रशासन में हर स्तर पर भारत वार्ता कर रहा है लेकिन अब तक इसमें कोई प्रमुख परिवर्तन नहीं हुआ है। स्वराज ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के आंनद शर्मा के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हाल के वर्षाें में भारतीय पेशेवरों को H1B वीजा जारी करने में बढोतरी हुई है। वर्ष 2014 में 1.08 लाख H1B वीजा जारी किए गए थे जिनकी संख्या वर्ष 2017 में बढ़कर 1.29 लाख पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारतीयों को H1B वीजा जारी करने में वर्ष 2016 की तुलना में 2017 में बढोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के H1B वीजा जारी करने पर सख्ती का खतरा बना हुआ है। सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है। हर स्तर पर इस संबंध में चर्चा की जा रही है। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के साथ ही इस पर विचार-विमर्श जारी है। इसके साथ ही उन्होंने स्वयं वहां के विदेशी मंत्री के साथ चर्चा की है जबकि भारतीय वित्त मंत्री और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अपने समकक्ष मंत्रियों के साथ वार्ता कर चुके हैं।

स्वराज ने कहा कि इस वर्ष सितंबर में यहां हो रहे ‘टू प्लस टू’ डॉयलॉग के दौरान भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। इसमें भारत और अमेरिका के रक्षा मंत्री और वाणिज्य मंत्री भाग लेंगें।  शर्मा की चिंताओं पर स्वराज ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 18 अप्रैल 2017 को ‘अमेरिकी खरीदो और अमेरिकी को नौकरी दो’ शीर्षक वाला एक कार्यकारी आर्डर जारी किए जिसमें H1B वीजा में सुधार की सिफारिश की गई है।

Seema Sharma

Advertising