DMDK के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में: मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 06:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने मंगलवार को कहा कि अभिनेता-राजनेता विजयकांत की मुरपोकू द्रविड़ कझगम (डीएमडीके) के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। डीएमडीके और अन्नाद्रमुक पिछले महीने से ही सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रहे हैं जबकि अन्नाद्रमुक भाजपा और पीएमके के साथ चुनावी समझौता कर चुकी है।

मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने विजयकांत से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि (विजयकांत के साथ) हमारी बातचीत के आधार पर, (सीट बंटावारे की) वार्ता अंतिम चरण में है। इस बीच डीएमडीके ने विजयकांत के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में एक आपात बैठक की जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे।      

डीएमडीके द्वारा गठबंधन पर निर्णय किये जाने की संभावना है। गठबंधन संभवत: अन्नाद्रमुक के साथ होगा, द्रमुक ने सीट बंटवारे के अपने समझौते को अंतिम रूप दे दिया है, और वस्तुत: और संभावित सहयोगियों के लिए दरवाजा बंद कर दिया है। द्रमुक ने भी डीएमडीके के साथ वार्ता की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News