T20 World Cup 2024: भारत-पाक मैच पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, ISIS ने दी अटैक की धमकी, जमीन से हवा तक बढ़ाई गई सुरक्षा
punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 11:09 AM (IST)
नेशनल डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईप्रोफाइल मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि संभावित आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। ISIS-K (इस्लामिक स्टेट खुरासान) ने 'लोन वुल्फ' अटैक की धमकी दी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
सुरक्षा इंतजाम
नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने बताया कि इस मैच के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जमीन और हवा में पुलिस की भारी मौजूदगी रहेगी। मैच के दौरान निम्नलिखित सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे:
- पार्क का बंद होना: आइजनहावर पार्क सुबह 6:30 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। फैन्स के जाने के बाद ही पार्क को फिर से खोला जाएगा।
- मेटल डिटेक्टर: स्टेडियम में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। बैग और ड्रोन की अनुमति नहीं होगी।
- वीआईपी पार्किंग: पार्किंग केवल वीआईपी टिकट धारकों के लिए होगी। अन्य दर्शकों को नासाऊ कोलिजियम के पास पार्किंग मिलेगी।
- राइडशेयर: राइडशेयर ड्रॉप-ऑफ और पिक-अप प्वाइंट निर्दिष्ट किए जाएंगे।
- पुलिस की मौजूदगी: फेडरल, लोकल और स्टेट पुलिस के साथ कोऑर्डिनेशन कर पुलिस की भारी मौजूदगी रहेगी।
Nassau County International Stadium, New York 📍
— Baljeet Singh (@ImTheBaljeet) May 30, 2024
5/6 pic.twitter.com/bR79SKmaih
खुफिया जानकारी और सरकारी प्रतिक्रिया
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भी सुरक्षा उपायों पर जोर दिया है। उनके कार्यालय ने बताया कि मैच के दौरान किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि फेडरल और कानूनी अधिकारियों के साथ मिलकर मैच को सुरक्षित बनाने के लिए काम किया जा रहा है। हालांकि, इस समय कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है, लेकिन सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं और लगातार निगरानी की जा रही है।
In preparation for the @cricketworldcup, my team has been working with federal & local law enforcement to keep attendees safe.
— Governor Kathy Hochul (@GovKathyHochul) May 29, 2024
While there is no credible threat at this time, I’ve directed @nyspolice to elevate security measures & we’ll continue to monitor as the event nears.
आइजनहावर पार्क स्टेडियम 3 से 12 जून तक 8 आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच का रोमांचक मुकाबला भी शामिल है। सुरक्षा के बढ़ते उपायों के साथ, इस मैच को सुचारु रूप से आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।