अलगाववादी जम्मू में करा रहे स्कूल बंद, गिलानी की पोती ने दिया इग्जाम

Friday, Oct 28, 2016 - 02:54 PM (IST)

श्रीनगर: सुरक्षाबलों के हाथों आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। वहां हिंसा और प्रदर्शनों का दौर जारी है। अलगाववादी नेता घाटी के स्कूलों को बंद करवाने में लगे हुए हैं। हालांकि, एक स्कूल ऐसा भी है, जिसे लेकर इन नेताओं का रुख कुछ अलग है। श्रीनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10वीं और 9वीं क्लास के हाल ही में इंटरनल एग्जाम हुए। परीक्षा देने वालों में अलगाववादी नेता और हुर्रियत चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी की पोती भी शामिल थी। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, गिलानी के सबसे बड़े बेटे डॉ. नईम जफर गिलानी की बेटी डीपीएस में दसवीं की स्टूडेंट है। नईम एक मेडिकल प्रफेशनल हैं। वह गिलानी की पार्टी तहरीक-ए-हुर्रियत कश्मीर या हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सदस्य नहीं हैं। उनका परिवार श्रीनगर में अलग रहता है।

घाटी के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूलों में से एक डीपीएस में इस साल जुलाई में प्रदर्शनों की वजह से टर्म एग्जाम नहीं हो पाए। स्कूल के 573 बच्चे इस महीने इंटरनल एग्जाम में शामिल हुए। परीक्षाएं शहर के हाई सिक्यॉरिटी जोन सिविल लाइंस स्थित एक इन्डोर स्टेडियम में हुईं। 1 से 5 अक्तूबर तक हुए इस एग्जाम को सुचारू ढंग से कराने में जम्मू-कश्मीर सरकार ने मदद की। सरकारी और प्राइवेट स्कूल 111 दिन लगातार बंद रहे। हुर्रियत नेता इन स्कूलों को खोलने को लेकर किसी कीमत पर तैयार नहीं थे। प्रशासन ने भी दो महीने तक कर्फ्यू लगाए रखा। दूसरी ओर कश्मीर में बीते तीन हफ्तों में कुछ अज्ञात लोगों ने कई सरकारी स्कूलों की इमारतों में आग लगा दी। ऐसी ही एक घटना गुरुवार को बारामूला में हुई। हालांकि, हाल ही में बच्चों को दोबारा स्कूल पहुंचाने के मकसद से राज्य सरकार ने ऐलान किया था कि वह सभी क्लासों के फाइनल एग्जाम वक्त पर कराएगी। हालांकि, अभिभावक और बच्चों, दोनों ने ही घाटी के हालात का हवाला देते हुए इस फैसले का विरोध किया और परीक्षा टालने की मांग की।

Advertising