स्वाइन फ्लू की जम्मू में दस्तक, सभी अस्पतालों में  alert

Wednesday, Nov 29, 2017 - 03:02 PM (IST)

जम्मू: स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने शहर के सभी अस्पतालों में एडवाइजरी जारी कर दी है और अस्पताल प्रशासन को मुस्तैद रहने को कहा है। स्वाइन फ्लू के कुछ मामले सामने आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि इससे निपटने के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। इनकी जानकारी देते हुए डॉ जे पी सिंह ने कहा कि जम्मू के मेडिकल कालेज में एक अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है ,जिसमे स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिये 25 से 30 बेड की सुविधा है,इसके अलावा जिला अस्पताल में भी बच्चों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है साथ ही शहर के सभी डिस्ट्रिक्ट अस्पतालों को भी वार्डस बनाये जाने के निर्देश जारी किए गए हंै।

उन्होंने बताया को स्वाइन फ्लू के टेस्ट के लिए मेडिकल कालेज में लैब का भी इंतज़ाम किया गया है।उन्होंने बात करते हुए स्वाइन फ्लू के लक्षण भी बताए और इससे ना घबराने की अपील भी की। वहीं इस सिलसिले में स्वास्थ्य राज्य मंत्री आसिया नकाश का कहना है कि स्वाइन फ्लू के लिए राज्य के सभी अस्पतालों में सुविधा मुहैया करवाई गई और इसके लिए वैक्सीन की भी कोइ कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए सरकार और सभी अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं।
 

Advertising