सुवेन्दु अधिकारी का ममता सरकार पर बड़ा आरोप, केंद्रीय योजनाओं में धांधली कर रही है TMC

Saturday, Aug 06, 2022 - 02:55 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने शनिवार को राज्य सरकार पर केंद्र सरकार की हर योजना के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आवंटित धन का गबन और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने ट्वीट में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार का ट्रेडमाकर् केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और केंद्र सरकार की योजना के लिए आवंटित धन का गबन और दुरुपयोग करना रहा है।

मैंने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखा है, जिसमें उनका ध्यान पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हो रहे वित्तीय घोटाले की ओर आकर्षित किया गया है। '' भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ यहां तक ?? कि प्राकृतिक आपदाएं जैसे चक्रवात अम्फान और यास और स्वास्थ्य आपदा जैसे कि कोविड महामारी में राहत वितरण और महामारी खरीद के नाम पर इसका दुरुपयोग करके भ्रष्ट तरीकों से केन्द्रीय योजना के लिए दिये धन को अवैध तरीके से निकाला जा रहा है।''

अधिकारी ने कहा कि मनरेगा का भी धन उगाहने वाली मशीनरी के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। उन्होंंने कहा, ‘‘धन की हेराफेरी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, जैसे पौध रोपण। पौधरोपण के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन किया जा रहा है।'' भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जब इन पौधे के लगाए जाने के बाद उनका निरीक्षण किया गया तो अधिकारियों ने दावा किया कि पौधे चक्रवाती तूफान आने से बह कर गायब हो गए हैं।'' 

 

rajesh kumar

Advertising