SUV लवर्स के लिए खुशखबरी: जल्द लॉन्च होंगी 4 नई मिड-साइज SUVs, बाजार में मचेगा धमाल, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अगले एक साल में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। कई बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट में अपने नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 4 नई मिड-साइज एसयूवी के बारे में, जो आने वाले महीनों में भारतीय सड़कों पर धमाल मचाने वाली हैं। इनमें महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट जैसे दिग्गज ब्रांड शामिल हैं।

महिंद्रा XEV 9S

महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक 7-सीटर एसयूवी XEV 9S को 27 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले ‘स्क्रीम इलेक्ट्रिक’ इवेंट में लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी की पहली ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक SUV होगी जो पूरी तरह INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है। अब तक जारी टीज़र में इसकी पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार, ट्विन पीक्स लोगो और दमदार फ्लैगशिप डिज़ाइन दिखाई दे रहे हैं। इस एसयूवी में 500 किमी से ज्यादा की रेंज, दो-तरफा चार्जिंग, ट्रिपल स्क्रीन वाला प्रीमियम केबिन, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलने की उम्मीद है। यह SUV XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी।

मारुति सुजुकी ई-विटारा

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी E-Vitara पेश करने जा रही है। यह मॉडल कंपनी की वैश्विक इलेक्ट्रिक व्हीकल रणनीति का अहम हिस्सा होगा। टोयोटा के साथ मिलकर विकसित इस SUV को सुजुकी के इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे और टॉप वेरिएंट की रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होगी। पांच सीटों वाली यह SUV भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बेची जाएगी। कंपनी इसे दिसंबर 2025 में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर

रेनॉल्ट अपनी मशहूर SUV डस्टर को एक बार फिर भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। नई जनरेशन की यह SUV CMF-B आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और पूरी तरह नए डिज़ाइन और बेहतर केबिन स्पेस के साथ आएगी। इसमें फिलहाल टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा, जबकि आगे चलकर हाइब्रिड सिस्टम भी जोड़ा जाएगा। नई डस्टर में बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, कनेक्टेड कार फीचर्स, और एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ एक प्रीमियम इंटीरियर मिलेगा।

नई टाटा सिएरा

25 नवंबर को टाटा मोटर्स अपनी प्रतिष्ठित SUV सिएरा को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। यह मॉडल टाटा के पोर्टफोलियो में कर्व और हैरियर के बीच स्थित होगा। नई सिएरा इलेक्ट्रिक (EV) और इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। ICE वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 168 PS पावर और 280 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, इसका EV वर्जन 500 किमी से अधिक की रेंज के साथ आएगा। सबसे पहले इसका ICE मॉडल लॉन्च किया जाएगा, जबकि इलेक्ट्रिक सिएरा 2026 की शुरुआत में बाजार में उतारी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News