पंजाब की घटना के बाद नागपुर में मिला संदिग्ध बैग, बम डिफ्यूज दस्ता मौके पर मौजूद

Tuesday, May 10, 2022 - 12:10 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पंजाब में खुफिया विभाग के दफ्तर के बाहर हमले की घटना के बाद एक और बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है। महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध सामान से भरा एक बैग मिला है। रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) और बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीमें इसकी जांच कर रही हैं। आरपीएफ के अधिकारी आशुतोष पांडे ने बताया कि नागपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध सामान से भरा एक बैग मिला है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और बीडीडीएस (बम का पता लगाने और निपटान दस्ते) की टीमें इसकी जांच कर रही हैं। वहीं, नागपुर पुलिस कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि बैग में बहुत कम विस्फोटक सामग्री वाले 54 डेटोनेटर पाए गए हैं।

Yaspal

Advertising