निलंबित महिला IAS ने अमित शाह को किया भोज के लिए आमंत्रित

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की निलंबित दलिता महिला अधिकारी डा. शशि कर्णावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर भोपाल प्रवास के दौरान अपने आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया है। डा. कर्णावत ने बताया कि वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री और अफसर मुझे बेवजह परेशान करते हैं। कुछ लोग साजिश रचकर मुझे परेशान कर रहे हैं। मुझे हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है और फिर निलंबन की अवधि बढ़ा दी जाती है। 

महिला आईएएस ने कहा- अमित शाह समझ सकते हैं मेरा दर्द
डा. कर्णावत ने बताया कि सरकार मेरे साथ निलंबन की अवधि में जीवन निर्वहन भत्ता देने के मामले में भी भेदभाव कर रही है। पहले सिर्फ 50 फीसदी ही दिया जा रहा था, जब मैंने विरोध किया तब कहीं जाकर उसे बढ़ाकर 75 फीसदी किया गया। उन्होंने बताया कि अमित शाह वह व्यक्ति हैं, जो खुद कांग्रेस काल में षडयंत्र का शिकार हुए उन्हे जेल जाना पड़ा। वह इस बात को ज्यादा बेहतर तरीके से जानते हैं कि षडयंत्र रचकर किस तरह फंसाया जाता है। मेरे साथ भी वही हो रहा है। इसलिए मैंने उन्हें पत्र लिखा है और संघ परिवार की सदस्य होने के नाते अपने घर पर भोज के लिए आमंत्रित किया है। डा. कर्णावत बुंदेलखंड के देवरी के निवासी हैं। उनके परिवार का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी करीबी नाता रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News