हिंडन एयरबेस में घुसने की कोशिश कर रहा था संदिग्ध, जवानों ने मारी गोली

Wednesday, Nov 15, 2017 - 08:52 AM (IST)

गाजियाबाद: देर रात हिंडन एयरबेस में एक संदिग्ध ने घुसने की कोशिश की। जब एयरबेस के कर्मियों ने उसे रुकने को कहा तो वह नहीं रुका जिसके बाद कर्मियों ने फायरिंग कर दी जिसमें उक्त व्यक्ति घायल हो गया। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। एयरबेस में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों ने ने किया था अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों ने 2-3 दिन पहले ही लश्कर के हमले का अलर्ट जारी किया था। अलर्ट में कहा गया था कि 6 से सात आतंकी हिंडन एयरबेस को निशाना बनाने की फिराक में हैं। जिसके बाद हिंडन एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

यूपी का रहने वाला संदिग्ध
देश की सुरक्षा के लिहाज से हिंडन एयरबेस काफी अहम माना जाता है। अचानक एयरबेस से गोलियों की आवाज उठी तो हर कोई सकते में आ गया। रात करीब 9 बजे एक संदिग्ध शख्स दीवार फांसकर हिंडन एयरबेस के कंपाउंड में पहुंच गया। सुरक्षाबलों ने उसे रुकने की चेतावनी दी लेकिन वह नहीं माना। संदिग्ध को पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उसके पैर पर गोली मारी। घायल शख्स यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।

Advertising