पंजाब में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, PGI में दाखिल

Tuesday, Jan 28, 2020 - 12:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (भगवत) : ट्राइसिटी में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मामला सामना आया है, जिसे पी.जी.आई. रेफर कर दिया गया। मरीज एक सप्ताह पहले ही चीन से लौटा था। सोमवार को उसे सिरदर्द व अन्य शिकायत के चलते पी.जी.आई. भेज दिया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोहाली एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों की वहीं जांच के आदेश दिए हैं। 

कोरोना वायरस की प्राथमिक जांच

इसके बाद मोहाली एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। इधर, सिविल सर्जन ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के तहत चीन से आने वाले लोगों को 28 दिन के लिए सर्विलांस पर लिया जा रहा है। ऐसे सभी लोगों को फोन कर नियमित जांच के लिए बुलाया जा रहा है।

pooja verma

Advertising