सुषमा ने भारतीय का शव इटली से लाने में दिया मदद का भरोसा

Wednesday, May 02, 2018 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उस भारतीय नागरिक का शव वापस स्वदेश लाने में मदद का आश्वासन उसके परिवार को दिया जिसकी इटली में मृत्यु हो गई थी। दीदार सिंह भट्टी नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट करके कहा कि नायक सिंह इटली के लाडिसपोली में काम कर रहा था ताकि वह भारत में अपने परिवार की मदद कर सके। उन्होंने सुषमा से मदद मांगते हुए कहा कि नायक सिंह की लाडिसपोली में मृत्यु हो गई और उसका परिवार वास्तव में गरीब है और अंतिम संस्कार के लिए उसका शव यहां लाने का खर्च नहीं उठा सकता। परिवार को उसका शव वापस लाने में मदद की जरूरत है।

सुषमा ने ट्वीट का जवाब देते हुए इटली स्थित भारतीय मिशन से नायक सिंह का शव वापस लाने में मदद करने के लिए कहा। सुषमा ने इसके साथ ही किर्गिस्तान में भारतीय राजदूत से उस भारतीय महिला की मदद करने के लिए कहा जो अपना पासपोर्ट फटने के बाद किर्गिस्तान हवाई अड्डे पर फंस गई है। वहीं फिलिपीन में अध्ययन कर रहे एक भारतीय ने यह दावा करते हुए सुषमा से मदद मांगी कि लास पिनास स्थित यूनिर्विसटी ऑफ पर्पेचुअल हेल्प सिस्टम डीएएलटीए में छात्र कुछ मुद्दों का सामना कर रहे हैं। सुषमा ने भारतीय से मदद के लिए दूतावास से सम्पर्क करने के लिए कहा।

 

Seema Sharma

Advertising