14 साल की स्कूली बच्ची ने मांगा लंदन का वीजा, सुषमा ने कहा- हम मदद करेंगे

Tuesday, May 01, 2018 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वीजा संबंधी मुद्दों का सामना कर रही 14 साल की एक लड़की को उसकी लंदन यात्रा के लिए मदद का आश्वासन दिया। लड़की का चयन एक वैश्विक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है। अर्पिता तिवारी नाम की महिला ने ट्वीट किया कि दिल्ली के संगम विहार में एक सरकारी स्कूल में पढ़ रही ईशा का चयन लंदन में आयोजित सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है।
 

ईशा ने तीन मई की टिकट बुक कराई है लेकिन वीजा मंजूरी में देरी की वजह से उसका यात्रा कर पाना नामुमकिन लग रहा है। सुषमा ने कहा, ‘हम जरूर मदद करेंगे। मैंने अपने दफ्तर से आपसे संपर्क करने को कहा है।’
 

केंद्रीय मंत्री ने उस महिला की मदद का भी आश्वासन दिया है जिसने कहा था कि उसका भाई दफ्तर के किसी काम के लिए कुवैत गया था और बाद में उससे संपर्क टूट गया है।

 

 

Seema Sharma

Advertising