डोकलाम गतिरोध के बीच सुषमा ने भूटान के विदेश मंत्री से मुलाकात की

Friday, Aug 11, 2017 - 04:46 PM (IST)

काठमांडू: सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के गतिरोध के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपने भूटानी समकक्ष दामचो दोरजी से यहां मुलाकात की।  

मीडिया खबर मुताबिक, नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित बिम्सटेक(बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉरपोरेशन)की मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत-भूटान-चीन सीमा पर जारी गतिरोध पर चर्चा की। सुषमा के साथ बैठक के बाद भूटानी विदेश मंत्री दोरजी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि डोकलाम में हालात को शांतिपूर्णक और आपसी सौहार्द से सुलझा लिया जाएगा।'डोकलाम विवाद पैदा होने के बाद दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की यह पहली बैठक है। बता दें कि चीन ने झूठा दावा किया था कि भूटान ने उसको राजनयिक चैनल के जरिए जानकारी दी कि डोकलाम चीन का हिस्सा है।

Advertising