पाकिस्तानी बच्चों की मदद को आगे आई सुषमा स्वराज, दिया मेडिकल वीजा

Friday, Dec 15, 2017 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए 10 माह के एक शिशु सहित पांच पाकिस्तानी बच्चों को भारत में इलाज के लिए वीजा देने की आज घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पांच पाकिस्तानी बच्चों- मुहम्मद अहमद (10 माह), अबुजार (7 साल), मोहित (7 साल), जैनब शहजादी (8 साल) और मुहम्मद जैन असलम (9 साल) के मेडिकल वीजा के लिए आवेदन आए थे जिसे स्वीकार कर लिया गया है। 


इसके साथ ही विदेश मंत्री ने मेडिकल वीजा के लिए दो अन्य पाकिस्तानी नागरिकों के अनुरोध को स्वीकार करने की भी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया कि दो अन्य पाकिस्तानी नागरिक आतिफ अशलम और अमिर राजा ने भी बारत में इलाज के लिए वीजा के लिए अनुरोध किया था जिसे हमने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा देने में सुषमा का रुख हमेशा उदार रहा है। अभी हाल ही में सुषमा स्वराज ने एक पाकिस्तानी मां-बाप को वीजा देने की घोषणा की थी। इनका 12 साल का बेटा बीते साल मई से बीएसएफ की हिरासत में था।

 

Advertising