सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि-बेटी बांसुरी ने लिखी इमोशनल पोस्ट,'हे कृष्ण मेरी मां का ख्याल रखना!'

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 10:31 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है। सुषमा स्वराज का आज ही के दिन 6 अगस्त 2019 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। सुषमा की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा। बांसुरी ने इमोशनल पोस्ट के साथ सुषमा स्वराज की एक पुरानी फोटो भी शेयर की। 

PunjabKesari

बांसुरी ने ट्वीट कर मंत्र  लिखा-
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
या देवी सर्वभूतेषु मात्री रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम। 

यानी जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप में स्थित हैं, उनको नमस्कार, नमस्कार, बारंबार नमस्कार है।

इस मंत्र के अलावा बांसुरी ने लिखा कि मां तुम हमेशा मेरे साथ मेरी शक्ती के रूप में हो। हे कृष्ण मेरी मां का ख्याल रखना!

PunjabKesari

बता दें कि सुषमा स्वराज 1970 के दशक से ही राजनीति में सक्रिय थीं। वे दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रहीं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उनको विदेश मंत्री का पदभार सौंपा गया था जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने बाखूबी निभाई। विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज हक किसी की मदद को तत्पर रहती थीं। उनके कार्यकाल में जिसने भी विदेश मंत्रालय से मदद मांगी उसकी सहायता जरूरी की गई, फिर भले ही मदद की गुहार पाकिस्तान से ही क्यों न लगाई गई हो।

PunjabKesari

इतना ही नहीं सुषमा अटल सरकार में भी मंत्री थीं। वे मध्यप्रदेश की विदिशा सीट से सांसद थीं लेकिन 2019 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News