एक्शन में सुषमा स्वराज, सऊदी में फंसे 29 भारतीयों काे रिहा करवाने की कवायद शुरू

Wednesday, Mar 22, 2017 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आईटी और एनआरआई के अफेयर्स मंत्री के टी रामा राव दवारा सऊदी अरब में फंसे तेलंगाना के 29 कामगारों की सुरक्षित रिहाई की मांग किए जाने के बाद कवायद शुरू कर दी है। विदेश मंत्री ने सऊदी में भारतीय एबैंसडर अहमद जावेद को उनकी रिहाई की कार्रवाई शुरू करने काे कहा हैं। सुषमा ने ट्वीट कर लिखा, जावेद जी, भारतीय कामगारों की मदद करें और मुझे और के टी रामा राव को रिपोर्ट भेजें।

राव ने एक चिट्ठी लिखकर सऊदी की एक कंपनी में बंधक बनाकर रखे गए 29 कामगारों की सुरक्षित रिहाई कराए जाने में सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी। चिट्ठी में रामा राव ने लिखा था कि राज्य के कामगार अल-हजरी में काम करते हैं और पिछले 12 दिनों से उन्हें अल-हसना ने बंधक बना रखा है, उन्हें भोजन और जरूरी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। उन्हें 12 दिनों से भूखा-प्यासा रखा गया है, उन्हें दवाओं जैसी जरूरी सुविधाएं भी नहीं दी जा रहीं। रामा राव के मुताबिक, जब भारतीय कामगारों ने अपने शहर जाने के लिए छुट्टियां मांगीं तो उनसे 50,000 डॉलर मांगे गए और कंपनी ने उन्हें ट्रैवल का खर्च भी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद न्याय के लिए कामगारों ने लेबर कोर्ट और आमिर कोर्ट का रुख किया। आमिर कोर्ट ने कंपनी को उन्हें 3 दिनों के भीतर भारत भेजे जाने और ट्रैवल खर्च उठाने का आदेश दिया। 

Advertising