एक यूजर ने किया ऐसा ट्वीट, सुषमा को कहना पड़ा, प्लीज माफ करो

Thursday, Aug 11, 2016 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं और लोगों की मदद करने और उनके मैसेज का जवाब देने में भी सबसे आगे हैं। सुषमा लोगों को मदद का भरोसा ही नहीं देतीं बल्कि एक्शन भी लेती हैं लेकिन मंगलवार को एक शख्स के ट्वीट पर उन्होंने न कह दिया। दरअसल, बाबू एस नाम के एक शख्स ने सुषमा को ट्वीट कर कहा कि उसे न्यू ब्रांड कार को चलाने में डर लगता है क्योंकि वह रोड पर बहुत धुआं छोड़ती है। इस पर सुषमा ने ट्वीट किया मुझे माफ करना, प्लीज अपनी कार को वर्कशॉप ले जाएं। अब बाबू का एक्टिव नहीं है।

कई यूजर्स ने बाबू के ट्वीट को रिट्वीट किया और इस मांग को बकवास करार दिया। यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह का बेतुकी मांग का ट्वीट विदेश मंत्री को किया गया। इससे पहले दीपल्ली वेंकट नाम के एक शख्स ने सुषमा, रामविलास पासवान और रेफ्रिजरेटर कंपनी को टैग कर ट्वीट में कहा था, "साउथ कोरियन कंपनी ने उसे डिफेक्टिव रेफ्रिजरेटर बेचा है, वह इसे बदलने को तैयार नहीं है।" दूसरे ट्वीट में लिखा था, "वे मुझे इसे रिपेयर कराने के लिए फोर्स कर रहे हैं।" वेंकट के ट्वीट के जवाब में सुषमा ने लिखा था, "ब्रदर, मैं रेफ्रिजरेटर के मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती। मैं मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने में बिजी हूं।" तब भी लोगों ने पर काफी रिएक्ट किया था।

Advertising