सुषमा ने नीदरलैंड की महारानी से मुलाकात की, वित्तीय समावेशन पर की चर्चा

Wednesday, May 30, 2018 - 05:30 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत में वित्तीय समावेशन के बढऩे पर चर्चा की। 

महारानी मैक्सिमा नीदरलैंड के राजा विलियम एलेक्जेंडर की पत्नी हैं। वह विकास के लिए वित्तीय समावेशन की संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि के तौर पर यहां आई हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा से मुलाकात की और भारत में वित्तीय समावेशन के बढऩे पर चर्चा की। गौरतलब है कि सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और वित्तीय समावेशन एवं वैश्विक वित्त विकास पर चर्चा की थी।      

 

Pardeep

Advertising