एक मां की गुहार पर सुषमा ने मदद को बढ़ाए हाथ

Wednesday, Jul 18, 2018 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्लीः एक मां की बेटे से मिलाने की गुहार पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिए। घुमारवीं उपमंडल के साथ लगते जिला मंडी के कस्बा बलद्वाड़ा की ग्राम पंचायत चौक के वार्ड नंबर-5 गांव रालन में रहने वाली 62 वर्षीय वृद्धा महिला रोशनी देवी से कहा कि उनका बेटा आईसीयू में है, इसलिए बात नहीं हो पाएगी। जैसे ही वह आईसीयू से बाहर आएगा हमारे राजदूत उनकी माता जी से बात करवा देंगे।

 

उल्लेखनीय है कि रोशनी देवी ने रोते हुए बताया कि उसका इकलौता बेटा 4 वर्षों से अमेरिका में एक निजी होटल में काम करता था तथा हाल ही में उसने मैक्सिको सिटी में एक निजी होटल में ज्वाइन किया था। रोशनी देवी ने बताया कि तीन दिन पहले उन्हें सूचना दी गई उनका बेटा मैक्सिको के एक निजी अस्पताल एसपलूल में दाखिल है तथा वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। अश्वनी कुमार उर्फ सोनू ने 4 वर्ष पहले ही चंडीगढ़ के एक निजी प्रशिक्षण संस्थान से होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा किया था जिसके बाद नौकरी के लिए वह अमेरिका चला गया।

 

Seema Sharma

Advertising