कांग्रेस के लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं तो राहुल गांधी हटवा लें SPG की सुरक्षा: सुषमा

Tuesday, Apr 09, 2019 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दावा किया कि पिछले पांच सालों के दौरान दुनिया भर में भारत का रूतबा बढ़ा है। सुषमा ने कांग्रेस द्वारा आतंकवाद के मुद्दे को खारिज करने पर कहा कि यदि राहुल आतंकवाद को मुद्दा नही मानते हैं तो उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लौटा देना चाहिए।

विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पर युद्ध का उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलवामा अटैक के बाद भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की विदेश नीति का ही असर है कि पाकिस्तान के विरोध के बावजूद इस्लामिक देशों के संगठन के सम्मेलन में भारत को गेस्ट आफ आनर दिया गया। 

सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान की सीट खाली थी और भारत वहां पर मौजूद था। 50 साल पहले जिस संगठन ने पाकिस्तान के विरोध के कारण भारत के विदेश मंत्री को सम्मेलन में भाग नही लेने दिया था आज वही सम्मेलन भारत को दूसरे नजरियें से देख रहा है। 

vasudha

Advertising