सुषमा ने चिकित्सा वीजा के लिए पाकिस्तानी नागरिक से अजीज से पत्र लेने को कहा

Sunday, Jun 04, 2017 - 08:50 PM (IST)

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के एक व्यक्ति को चिकित्सा वीजा देने का आश्वासन दिया है लेकिन तब, जब प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज उसके मामले की सिफारिश करें। पाक नागरिक सईद अयूब ने अपने मामले का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैंने भारत में अपने पिता के लीवर प्रत्यारोपण के लिए अपनी आधी संपत्ति बेच दी और अब हमारे लिए कोई मेडि़कल वीजा नहीं। क्यों सिर्फ आम आदमी ही पिसता है।’’

सोशल मीडिया में मदद की गुहार लगाने वालों की सहायता में आगे रहने वाली सुषमा ने कहा कि उनकी संवेदनाएं उसके साथ हैं। ‘‘हम आपको वीजा दे देंगे। सरताज अजीज साहब को आपके मामले की सिफारिश करनी चाहिए।’’ दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच रिश्ते तल्ख होने के कारण हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के सिफारिशी पत्र वाले व्यक्ति को ही भारत में चिकित्सा वीजा दिया जाएगा। 

Advertising