जाधव पर थरूर से ‘मदद’ वाली खबर पर बोलीं सुषमा, मेरे मंत्रालय में अकाल नहीं पड़ा

Wednesday, Apr 12, 2017 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन खबरों को बेतुका बताया कि कांग्रेस नेता शशि थरूर संसद में कुलभूषण जाधव पर पढ़े जाने वाले एक बयान का मसौदा तैयार करने में नरेंद्र मोदी सरकार की मदद करेंगे। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे मंत्रालय में प्रतिभा का कोई अकाल नहीं पड़ गया है। मुझे बहुत सक्षम सचिवों का सहयोग प्राप्त है।’’ उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की, जिस पर वह प्रतिक्रिया दे रही थी।
 

खबरों के मुताबिक पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर सरकार को ‘एकजुटता का बयान’ का मसौदा तैयार करने में मदद करेंगे। खबर के मुताबिक, ‘‘कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा देने को लेकर संसद द्वारा आज पाकिस्तान की निंदा किए जाने के बाद बयान का मसौदा तैयार करने का अनुरोध सुषमा स्वराज से आया।’’ नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में संलिप्त रहने को लेकर मौत की सजा सुनाई थी। सुषमा ने इससे पहले आज दिन में संसद के दोनों सदनों में कहा, ‘‘जाधव द्वारा कोई गलत काम किए जाने का कोई साक्ष्य नहीं है...।’’

 

Advertising