तेजस्वी से इस्तीफा लें नीतीश कुमार वरना सदन की कार्रवाई में लगेगी रोकः सुशील मोदी

Saturday, Jul 22, 2017 - 05:06 PM (IST)

पटनाः भाजपा नेता सुशील मोदी लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहें हैं। उन्होंने सीएम नीतीश को तेजस्वी यादव से इस्तीफा लेने के लिए 27 जुलाई का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि समयावधि समाप्त होने पर वह 28 जुलाई को विधानमंडल के मानसून सत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होने देंगे। 

बता दें कि इससे पहले उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की राहुल गांधी से अपने इस्तीफे को लेकर सलाह लेने की बात पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है। उनके अनुसार कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तो स्वयं ईडी और आयकर विभाग की कार्यवाही के बाद वीरभद्र सिंह से इस्तीफा नहीं लिया था। सुशील मोदी ने समय समय पर लालू परिवार की मुश्किलों को लगातार बढ़ाया है। उन्होंने नीतीश कुमार से लालू के दोनों पुत्रों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। 
 

 

 

Advertising