जदयू के बागी नेता की संवाद यात्रा पर सुशील मोदी ने कसा तंज

Wednesday, Dec 27, 2017 - 07:38 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जदयू के बागी नेता शरद यादव की संवाद यात्रा को लेकर उन पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार का साथ देने के लिए यादव ने अपने उस दल से विश्वासघात किया, जिसने चारा घोटाला से लेकर अलकतरा घोटाला तक भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले कुशासन के खिलाफ लंबा संघर्ष किया था। 

सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी लाइन से असहमति के बाद स्वयं राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के बजाए शरद यादव ने सभापति और चुनाव आयोग के फैसले पर भी सवाल उठाए। मोदी ने यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी संवाद यात्रा के दौरान क्या वह बेनामी संपत्ति बनाने को सामाजिक न्याय बताएंगे। 

बता दें कि जदयू के बागी नेता शरद यादव बिहार में अपनी संवाद यात्रा शुरू करने वाले हैं। उनकी यात्रा का कार्यक्रम 28 से 31 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है। 

Advertising