सुशील मोदी का तंज, कहा- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बांसुरी बजाने में रहते थे व्यस्त

Friday, Nov 17, 2017 - 06:37 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले स्वास्थ्य मंत्री को जलेबी छानने और बांसुरी बजाने से फुर्सत नहीं मिली। उन्होंने कभी राज्य के विकास के बारे में सोचा ही नहीं। 

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजप्रताप यादव पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में आईजीआईएमएस और पीएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों की हालत बहुत खराब थी। उन्होंने उसके सुधार के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया। अब पीएमसीएच और आईजीआईएमएस की कमियों को सुधारने के लिए समीक्षा की जा रही है। यहां की सुविधाएं बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार को 282 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है।

सुशील मोदी ने कहा कि सत्ता जाने से हताश लोग राजनीतिक बहस को निहायत घटिया और निजी स्तर पर लाकर राज्य को शर्मसार कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना किसी ठोस सबूत के सत्तापक्ष पर आरोप लगाता है। उनके बयानों से साफ जाहिर होता है कि उनको भाषा की मर्यादा भी नहीं सिखाई गई है। 

Advertising