ED द्वारा लालू की संपत्ति जब्त करने पर बोले सुशील मोदी, अब बचना होगा नामुमकिन

Saturday, Dec 09, 2017 - 11:33 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ईडी द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की संपत्ति जब्त करने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अब बच नहीं पाएंगे। उनके पूरा परिवार को अपने गुनाहों का परिणाम भुगतना होगा।

सुशील मोदी ने कहा कि विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा अब तक लालू प्रसाद यादव की एक दर्जन से ज्यादा बेनामी संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। ईडी आगे की कार्रवाई करते हुए इस संपत्ति को नीलाम भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि लालू को जवाब देना होगा कि इस संपत्ति के मालिक वह कैसे बने। 

उपमुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनको लगता है कि यह उनके खिलाफ रची जा रही एक साजिश है तो वह इसके खिलाफ कोर्ट में जाएं। सबके सामने यह जवाब दें कि वह इस संपत्ति के मालिक कैसे बने। 

Advertising