शरद-अली की सदस्यता जाने पर सुशील मोदी ने दिया यह बयान

Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:06 PM (IST)

पटनाः जदयू के बागी नेता शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा लिया गया यह निर्णय बिल्कुल सही है।

सुशील मोदी ने कहा कि यह निर्णय बहुत पहले ले लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि शरद यादव और अली अनवर ने पार्टी के साथ धोखा किया था। जदयू पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है।

उपमुख्यमंत्री ने गुजरात चुनावों में भाजपा की जीत का भी दावा किया। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत जल्द भाजपा की जीत का फैसला हो जाएगा। 

Advertising