भाजपा नेता के बयान पर सुशील मोदी ने जताई नाराजगी, कहा- होगी कार्रवाई

Saturday, Nov 25, 2017 - 11:21 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा के प्रेस प्रभारी द्वारा दिए बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अनिल सहनी के दिए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने भाजपा मीडिया प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। सुशील मोदी ने नेता के इस बयान को पार्टी लाइन से हटकर बताया। 

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को धमकी देते हुए कहा था कि वह उनके घर में घुसकर उन्हें मारेंगे। उनके बेटे की शादी में तोड़फोड़ करेंगे और उनकी पोल खोल देंगे। 

तेजप्रताप के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी अनिल सहनी ने कहा था कि वह तेजप्रताप को थप्पड़ मारने वाले को एक करोड़ का इनाम देंगे।

Advertising