बेनामी संपत्ति मामला: लालू को लेकर सुशील मोदी का नया खुलासा

Tuesday, Jun 13, 2017 - 02:43 PM (IST)

पटना: भाजपा बिहार विधान मंडल दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की कथित बेनामी संपत्ति को लेकर आज एक नया खुलासा किया है। उनके मुताबिक, रेलवे के एक खलासी ने भी लालू की बेटी हेमा यादव को करोड़रुपए की जमीन दान में दे दी। मोदी ने यहां जनता के दरबार कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लालू के परिवार को जमीन दान देने वालों का सिलसिला अंतहीन नजर आ रहा है। हेमा यादव को गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले ललन चौधरी ने ही केवल 62 लाख रुपए की 7.75 डिसमिल जमीन दान में नहीं दी, बल्कि उसी दिन रेलवे के कोङ्क्षचग कॉम्पलेक्स स्टोर राजेंद्रनगर पटना में कार्यरत खलासी हृदयानंद चौधरी ने भी इतनी ही जमीन दान में दी।   

'13 फरवरी 2014 को दी जमीन'
भाजपा नेता ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि सीवान के सियाढ़ी बड़हरिया के रहने वाले ललन चौधरी और गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी हृदयानंद चौधरी ने एक ही दिन 29 मार्च 2008 को स्वर्गीय देवकी राय के 2 पुत्र विशुनदेव राय और ब्रजनंदन राय से एक ही कीमत 4.21 लाख रुपए पर 7.75 डिसमिल जमीन पटना के दानापुर में खरीदी थी। इसके बाद ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी ने 13 फरवरी 2014 को दोनों जमीन यादव की पुत्री हेमा यादव को दान में दे दी। 

Advertising