सुशील मोदी का आरोप- नीतीश ने करवाया लालू यादव का फोन टेप

Sunday, May 07, 2017 - 07:10 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी के कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई किए जाने के बजाय अपनी कुर्सी बचाने के लिए लालू-शहाबुद्दीन से समझौता कर लिया है। मोदी ने यादव और मो. शहबुद्दीन की टेलीफोन पर हुई बातचीत का टेप लीक होने से सत्तारूढ़ महागठबंधन में मचे घमासान के बीच कहा कि मुख्यमंत्री के साथ ही गृहमंत्री होने के नाते कुमार को इस टेप में बातचीत की पूरी जानकारी थी लेकिन अपनी कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने लालू-शहाबुद्दीन से समझौता कर लिया है।

भाजपा नेता ने कहा कि कुमार ने टेप की पूरी जानकारी होने के बावजूद यादव पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की और अब टेप मीडिया में लीक होने के बाद वह राजद अध्यक्ष पर दबाव बना रहे हैं ताकि वे उनके प्रधानमंत्री बनने के तथाकथित सपने को समर्थन करने के लिए बाध्य हो जाएं। मुख्यमंत्री ही राजद अध्यक्ष सहित अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विरोधियों के मोबाईल टेप करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार को इस टेप की पूरी जानकारी थी और यादव ने बातचीत का कोई खंडन नहीं किया है तो अब जांच किस बात की होगी। 

Advertising