सुशांत सुसाइड केस:रिया पर सवाल पूछने पर भड़के मुंबई पुलिस कमिश्नर, बोले-चलो बंद करो कैमरा

Monday, Aug 03, 2020 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में छानबीन करने के लिए मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस SP विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने के मामले के तूल पकड़ने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केस से जुड़ी कई जानकारियां शेयर कीं लेकिन आखिर में जब पत्रकारों ने उनसे रिया चक्रवर्ती के बारे में सवाल पूछे तो वे भड़क गए। दरअसल पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या मुंबई पुलिस सही दिशा में काम कर रही थी, क्योंकि पहले नेपोटिज्म के मामले पर जांच हो रही थी लेकिन अब मामला पूरी तरह से पलट गया।

 

इसपर कमिश्नर ने जवाब देते हुए कहा कि बस अब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई है, कैमरा तुरंत बंद कर लो। वहीं पत्रकारों ने जब कमिश्नर से पूछा कि क्या रिया के बयान से कुछ निकलकर आया है, जिसपर कमिश्नर ने तुरंत कहा कि आप अपना कैमरा बंद कर लें, प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो चुकी है। मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह का व्यवहार न करें। साथ ही बिहार पुलिस के मुंबई में छामबीन पर कमिश्नर ने कहा कि उनको यहां जांच का अधिकार नहीं है। कमिश्नर ने पुलिस को बताया कि सुशांत और रिया के संबंध ठीक नहीं थे, इसलिए रिया घर छोड़कर चली गई थी। इतना ही नहीं रिया और सुशांत के परिवार के बीच भी लगातार अनबन चल रही थी।

Seema Sharma

Advertising