सुशांत केस- CBI जांच पर शरद पवार का तंज, कहीं नरेंद्र दाभोलकर जैसा न हो जाए हाल

Thursday, Aug 20, 2020 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) एक्शन में है और जल्द ही मामले की जांच शुरू करेी। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने सुशांत केस में CBI जांच पर तंज कसा है। शरद पवार ने कहा कि कहीं सुशांत मामले का हाल भी नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस जैसा न हो जाए, जो अभी तक नहीं सुलझा है। पवार ने कहा कि मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत मामले को CBI को सौंपने और जांच प्रक्रिया में पूरी तरह से सहयोग करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी।

CBI जांच पर शरद पवार ने कहा कि उम्मीद है कि जांच आगे नहीं बढ़ेगी, जैसा कि डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में भी किया गया था, जिसकी जांच 2014 में सीबीआई ने शुरू की थी और जो अभी भी अनसुलझी है। बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को सारे दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को कहा है।

Seema Sharma

Advertising